टी-20 विश्वकप:अफगानिस्तान के खिलाफ 20 को जून को मैच,भारत के स्टार बल्लेबाज को लगी चोट

T-20 World Cup: Surya Kumar Yadav: India: भारतीय टीम टी-20 विश्वकप के दूसरे चरण के लिए तैयार है। टीम को पहला सुपर 8 का मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलना है। मुकाबले की तैयारियों में जुटी टीम को झटका लगा है। विश्व के नंबर 1 T20I बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 17 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए। स्टार बल्लेबाज को नेट्स में बल्लेबाजी करते समय हाथ पर चोट लगी थी। उनकी  इंजरी पर अब अपडेट सामने आया है। अमेरिका के खिलाफ सूर्या की पारी ने टीम को जीत दिलाई दी। वो लय में वापस आते दिखे। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ परिस्थितियों के अनुसार खेला और ये चोट की खबर भारतीय खेमे के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं है। ( India vs Afghanistan Match)

बताया जा रहा है कि थ्रो डाउन का अभ्यास करते हुए सूर्या घायल हुए। हालांकि सूर्या को फिजियो ने देखा और फिर उन्होंने अपना अभ्यास सत्र पूरा किया। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हैं कि उनकी चोट गंभीर है या नहीं। टीम इंडिया विश्व कप के दूसरे चरण के लिए बारबाडोस पहुंची और अभ्यास शुरू कर दिया है। इस बार विश्वकप में कई उलटफेर हुए हैं और ऐसे में रोहित एंड कंपनी अफगानिस्तान को बिल्कुल हल्के में लेने की नहीं सोचेगी। एक हार भारतीय टीम के अभियान को झटका दे सकती है। फिलहाल फैंस सूर्या कुमार की चोट को लेकर चिंतित हैं और प्रार्थना कर रहे हैं वो फिट होकर 20 जून को मैदान पर उतरें। ( India in T20 worldcup)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *