T20 विश्वकप में कोहली हुए FAIL, क्या पंत बनेंगे भारत के नए सलामी बल्लेबाज !

T-20 World Cup: Virat Kohli: Rishabh Pant: भारत ने टी-20 विश्वकप में अमेरिका में खेले गए अपने तीनों मुकाबले जीत लिए हैं। तीनों मैच लॉ स्कोरिंग रहे। पहले मैच में आयरलैंड, दूसरे में पाकिस्तान और तीसरे मैच में अमेरिका को हराया। मैच भारत ने जीता जरूर लेकिन टेंशन कम नहीं हुई। विराट कोहली सलामी बल्लेबाज के रूप में फेल हुए हैं। तीनों मुकाबलों में विराट अपने चरित्र के विपरीत खेलने का प्रयास करते नजर आए। उनका स्कोर 1,4 और शून्य रहा है। सभी को पता है विराट कुछ ही दिनों में विफलता को सफलता में बदल देंगे। आमूमन तीन नंबर पर खेलने वाले विराट कोहली टी-20 विश्वकप में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं और इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। फैंस का मानना है कि विराट को तीन नंबर पर खिलाना चाहिए। इसके लेकर डेबिट भी शुरू हो गई है। ( Virat Kohli Fails as Opener)

ऋषभ पंत का विश्वकप में प्रदर्शन

अब सवाल खड़ा होता है कि विराट तीन पर खेलेंगे तो सलामी बल्लेबाज कौन बनेगा। सबसे पहला नाम ऋषभ पंत है। रोहित शर्मा के साथ अगर ऋषभ पंत पारी की शुरुआत करते हैं तो टीम इंडिया को राइट हैंड और लेफ्ट हैंड का ओपनिंग कॉम्बिनेशन मिलेगा। ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरेंगे तो वह पहली ही गेंद से अटैक करेंगे।ऐसे में दूसरे छोर पर रोहित शर्मा को सेट होने का मौका मिलेगा। टी-20 विश्वकप में पंत का फॉर्म अच्छा रहा है। अभ्यास मैच में फिफ्टी जमाने के बाद से पंत ने नाबाद 36, 42 और 18 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 42 रनों की पारी ने ही भारत को 119 रन तक पहुंचाया था। पंत ही एकलौते ऐसे बल्लेबाज नजर आ रहे हैं जो सलामी बल्लेबाजी करेंगे तो भारत का बल्लेबाजी क्रम बिगड़ेगा नहीं, किसी और को सलामी बल्लेबाज बनाने पर ज्यादा बदलाव करने पड़ेंगे। ( Rishabh Pant New Opener t20 world Cup)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *