IPL:राजस्थान ने RCB को हराया,कप्तान संजू सैमसन के नाम जुड़ा खास रिकॉर्ड
IPL: Sanju Samson: Shane Warne: आईपीएल-17 के पहले एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ राजस्थान ने अपने लगातार हार के सिलसिले को भी तोड़ा है। उसे मई के महीने में पहली जीत मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब राजस्थान का सामना 24 मई को क्वालिफायर-दो में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। 26 मई को फाइनल खेला जाना है। ( Rajasthan Royal Beats RCB 2024
संजू सैमसन के नाम खास रिकॉर्ड
आरसीबी के खिलाफ मिली जीत ने कप्तान के तौर पर संजू सैमसन को पूर्व कप्तान शेन वॉर्न के बराबर में लाकर खड़ा कर दिया है। दोनों ही खिलाड़ियों के नाम आरआर के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है। वॉर्न ने अपने कार्यकाल में राजस्थान को कुल 31 मुकाबले जीताए थे, वहीं आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की यह 31वीं जीत दर्ज की है। संजू अब आरआर के लिए इतिहास रचने से मात्र एक कदम दूर हैं। अगर वह क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में ले जाते हैं, तो वह आरआर के लिए आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे। बता दें कि 2008 में वॉर्न ने राजस्थान को आईपीएल का विजेता बनाया था। उसके बाद ये टीम खिताब नहीं जीत पाई है हालांकि 2022 में टीम ने फाइनल खेला था। ( Sanju Samson and Shane warne)