भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस नेता ने पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा से पहले राजस्थान कांग्रेस को झटका लगा है। यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष राकेश मीना ने पद से इस्तीफा दे दिया है। राकेश मीना सचिन पायलट गुट के नेता हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की घोषणा की है। उन्होंने कांग्रेस में अनुशासनहिता का आरोप लगाया है। पार्टी में नियम सभी के लिए समान होने चाहिए। कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। यदि कोई व्यक्ति पद पर रहते हुए अनुशासनहीनता करता है तो उसका संदेश जनता में गलत जाता है। इस बात को लेकर मैं काफी व्यथित हूं। उन्होंने शब्दों शब्दों में सीनियर और जूनियर के बीच एक समान अधिकार का मामला उठा दिया है।