आप ले सकते है सीएम खट्टर के वीआईपी गाडिय़ों के नंबर, ऐसे खरीदें

चंडीगढ़। अगर आप गाडिय़ों में वीआइपी नंबर के शौकीन है तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप एक नहीं चार वीआईपी नंबर ले सकते है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने चार वीआइपी वाहन नंबर छोड़ दिये है ऐसे में आप इन नंबरों को ले सकते है। सीएम मनोहर लाल ने वीआइपी कल्चर से खुद को अलग कर लिया है। सीएम ने जिन चार गाडिय़ों के नंबर छोड़े है उनकी नंबर 0001 सीरिज हैं।

हरियाणा का कोई भी व्यक्ति इन वीआइपी नंबरों को खरीद सकता है। इन चारों वीआइपी वाहन नंबरों की नीलामी होगी। इन नंबरों से मिलने वाली राशि को राज्य सरकार के खजाने में जमा किया जाएगा। साथ ही ई-ऑक्शन के द्वारा पुरानी सरकारी गाडिय़ों के नंबर भी नीलाम किये जायेंगे। अनुमान है कि इस नीलामी से करीब 18 करोड़ रूपये का राजस्व मिल सकता है। मंगलवार को हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी चारों गाडिय़ों के वीवीआइपी नंबर छोडऩे की जानकारी दी।

इस दौरान बैठक में फैसला लिया गया है कि गाडिय़ों के पंजीकरण के लिए सभी नंबर ऑनलाइन बोली लगाकर लिए जा सकेंगे। गाडिय़ों के नंबर छोडक़र मुख्यमंत्री ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को भी एक संदेश दिया है। लेकिन वीआइपी कल्चर को छोडऩे में कुछ पोषक मंत्रियों, सांसदों और कुछ विधायकों को मुख्यमंत्री के इस फैसले से परेशानी हो सकती है। इससे पहले न्यायपालिका के आदेश के बाद राज्य सरकार ने सभी वीवीआइपी की वाहनों की लाल बत्तियां उतरवा दी थी, लेकिन विधायकों ने बीच का रास्ता निकालते हुए स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पर विशेष झंडी की व्यवस्था कराने का दबाव बनाया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पहले भी प्लाट, सीएलयू और अन्य सुविधाएं प्रदान करने में अपना स्वैच्छिक कोटा खत्म कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *