विराट कोहली को 100वें टेस्ट में BCCI का ‘गिफ्ट’, 100वें टेस्ट में दर्शकों को शतक का इंतजार

India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को खेला जाएगा। इस पहले टेस्ट मैच के साथ भारतीय क्रिकेट एक नए युग में प्रवेश करेगा। इस मैच में 34 साल के रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट कप्तान के रूप में खेलते नजर आएंगे जबकि 33 साल के पूर्व कप्तान विराट कोहली सात साल के बाद सिर्फ बतौर बल्लेबाज किसी टेस्ट मैच में उतरेंगे। यह टेस्ट मैच कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। विराट कोहली भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। ऐसे में विराट मोहाली में शतक जडक़र अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाना चाहेंगे।

अब बीसीसीआई ने कोहली के 100वें टेस्ट मैच से पहले उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। बीसीसीआई ने 50 प्रतिशत दर्शकों के आने की अनुमति दे दी है। मैदान पर दर्शक भी विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच के गवाह बनेंगे। विराट कोहली अपनी खतरनाक बल्लेबाजी करने के लिए दुनिया में जाने जाते है। अपने 100वें टेस्ट मैच में कोहली शतक लगाकर इस टेस्ट मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।

विराट ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में बनाया था। इसके बाद से विराट ने 15 टेस्ट की 27 पारियां खेली हैं, लेकिन उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला। खराब रिकार्ड के बावजूद भी विराट के नाम टेस्ट मेंं 27 शतक और तीनों प्रारूपों में मिलाकर 70 शतक लगाए हैं। टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी औसत 50.39 का है तो तीनों प्रारूपों में यह औसत 54.30 का है। पिछले शतक के बाद से विराट ने कुल 61 मैचों की 70 पारियां खेली हैं, उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा है। उन्होंने 24 अर्धशतक जड़े और उनकी औसत 38.04 की रही। कोहली ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैचों में 7962 रन, 250 वनडे मैचों में 12285 रन और 92 टी-20 मैचों में 3296 रन बनाए हैं।

भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर (200)
राहुल द्रविड़ (163)
वीवीएस लक्ष्मण (134)
अनिल कुंबले (132)
कपिल देव (131)
सुनील गावस्कर (125)
दिलीप वेंगसरकर (116)
सौरव गांगुली (113)
इशांत शर्मा (105)
हरभजन सिंह (103)
वीरेंद्र सहवाग (103)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *