यहां सहकारी बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का मौका, तुरंत क्लिक करें…

नई दिल्ली: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। विशाखापत्तनम सहकारी बैंक लिमिटेड (VCBL) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (डिप्टी मैनेजर) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार VCBL की आधिकारिक वेबसाइट vcbl.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होने जा रही है और 14 दिसंबर तक चलेगी।
इसके अलावा उम्मीदवारों के पास https://vcbl.in/career पर क्लिक करके भी आवेदन करने का विकल्प है। इस प्रक्रिया के तहत कुल 30 पदों को भरा जाएगा। योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नियमित स्ट्रीम में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएशन में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
साथ ही उम्मीदवार को अंग्रेजी और तेलुगु भाषा बोलने, लिखने और पढ़ने में दक्षता होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष के अभ्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 1000/- रुपये का भुगतान किया जाएगा। चयन प्रक्रिया तीन चरण में होगी। पहले में प्रारंभिक परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू होगा।