सांसद मीणा के समर्थन को आगे आई वसुंधरा राजे, ट्वीट कर दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली: राजस्थान में पेपरलीक मामले में 6 दिन से धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा के पक्ष में भले ही बीजेपी खुल के सामने ना आई हो, पर पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने समर्थन के साथ आगे आई हैं। उन्होंने धरने को ले कर किए गए ट्वीट पर सीधे राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही युवाओं के हक के लिए भी आवाज़ बुलंद की है।

वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा की राजस्थान की वर्तमान सरकार युवाओं के सपने कुचल रही है। इसके साथ ही वह सरकार को चेतावनी देती भी नजर आईं। उन्होंने चेताया कि युवाओं का यह जन आक्रोश इस सरकार के डूबते जहाज में अंतिम कील साबित हो सकता है।

ALSO READ:  जयपुर और दिल्ली की दूरी हुई कम, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मिनटो में पूरा होगा सफर !

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा आगरा रोड पर पिछले 6 दिनों से लगातार धरना दे रहे हैं। यह धरना पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर किया जा रहा है।

ALSO READ:  जयपुर और दिल्ली की दूरी हुई कम, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मिनटो में पूरा होगा सफर !

इस ही के समर्थन में वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि, “रीट, आरएएस और कंस्टेबल सहित 16 भर्ती परिक्षाओं के पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पिछले छह दिन से धरने पर बैठे हैं।

लेकिन आश्चर्य है कि राज्य की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के युवाओं के सपनों की ज़रा भी परवाह नहीं, वह युवाओं के सपने कुचल रही है”।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *