नई दिल्ली: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने एडमिट कार्ड जारी किए। आरएएस परीक्षा का आयोजन परीक्षा 25 और 26 फरवरी, 2022 को होगा। इस बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक बार फिर राज्य सरकार से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की मेंस परीक्षा की तारीख पर विचार करने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि RAS मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन युवाओं की मांग बिल्कुल वाजिब है, सिलेबस में बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को पढ़ाई का कुछ और समय मिलना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी लिखा कि इस सम्बंध में पहले भी राज्य सरकार को RAS परीक्षा की तिथि पर पुनः विचार करने को लेकर आग्रह कर चुकी हूं। आज फिर दोहरा रहीं हूं कि सरकार बच्चों के भविष्य से जुड़े इस विषय पर फिर से विचार कर परीक्षा की तिथि बढ़ाएं। बता दें कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा 2022 पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। जिसके कारण ये परीक्षा देने वाले छात्र परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. ताकि उन्हें नए पाठ्यक्रम को पढ़ने का समय मिल सके।