जयपुर और दिल्ली की दूरी हुई कम, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मिनटो में पूरा होगा सफर !

राजस्थानः हर व्यक्ति की इच्छा होती है की उसे लंबे समय की यात्रा ना करनी पड़े, वह अपनी मंजिल तक जल्द से जल्द पहुंच सके। ये अभिलाषा तब और बढ़ जाती है, जब आदमी को देरी हो रही हो लेकिन अब ये इच्छा हकीकत में बदलने जा रही है। रोज़ाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है । वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही जयपुर से दिल्ली के लिए शुरू होगी। इस सेमी-हाईस्पीड ट्रेन की शुरुआत अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकती है।
वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन होने के बाद यह आम जनता के लिए सुविधा प्रदान करेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा दिल्ली तक का समय बचाने वाला सफर होगा। वर्तमान में, शताब्दी ट्रेन के साथ यात्रा करने में 4:45 घंटे का समय लगता है लेकिन वंदे भारत सिर्फ 1:45 घंटे में पहुंचा देगी। जयपुर-दिल्ली रूट पर वंदे भारत ट्रेन को री-डिजाइन किया गया है। राजस्थान के कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग के लिए चेन्नई भेजा गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन की मेंटेनेंस की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का रेट और रूट जारी किया जाएगा। वैष्णव ने रविवार को जयपुर स्टेशन पर ट्रेन के मेंटेनेंस को लेकर तैयारियों का जायजा लिया है और सभी तैयारियों को हरी झंडी दिखाई है।
राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन किया जा रहा है और ये वर्ल्ड क्लास स्टेशन की तर्ज पर डेवलप किए जाएंगे। सरकार ने राजस्थान रेलवे प्रोजेक्ट के लिए 9 हजार करोड़ का बजट खर्च किया है। राजस्थान के विकास को और ज्यादा रफ्तार देने के लिए नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं।