युवाओं के लिए मेट्रो रेल में काम करने का अवसर, एक मिनट में जानें सारी डिटेल्स

नई दिल्ली: नौकरी की तलाश है तो मौकों को भुनाना जरूरी है। मेट्रो में नौकरी का खास मौका आया है। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड, KMRL द्वारा अपरेंटिस पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट boat-srp.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर, 2022 है। इन भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 35 पदों पर भर्ती निकाली गई है। गौरतलब है कि स्नातक अपरेंटिस और वाणिज्य स्नातकों के लिए प्रति माह सैलरी 9000 रुपये और टेक्नीशियन अपरेंटिस (डिप्लोमा) 8000 रूपये भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी और स्थान कोच्चि, एर्नाकुलम होगा।

ALSO READ:  एसडीएओ के पद पर निकली है भर्ती, एक महीने में एक लाख से ज्यादा होगा वेतन

पदों का विवरण

आर्किटेक्चरल असिस्टेंट – 2 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 7 पद
कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी – 2 पद
कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी – 1 पद
सिविल इंजीनियरिंग – 14 पद
कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस – 2 पद
सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग – 2 पद
एचआर/एडमिन (बीकॉम/बीए अंग्रेजी) – 5 पद

शैक्षणिक योग्यता

ग्रेजुएट अपरेंटिस (बीई/बीटेक)- उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ तीन/चार साल की इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.
टेक्निकल अपरेंटिस- संबंधित ट्रेड में तीन साल का फर्स्ट क्लास डिप्लोमा पास.
नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट अपरेंटिस- बीकॉम/बीए इंग्लिश फर्स्ट डिवीजन पास होना चाहिए.

ALSO READ:  कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड में कई पदों पर निकली भर्ती, चयन होने के बाद मिलेगा लाखों का पैकेज

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले वेबसाइट www.kochimetro.org/careers में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें
आवेदन पत्र केएमआरएल वेबसाइट में लिंक का चयन करके ऑनलाइन भी भरा जा सकता है
सम्बंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड की जानी चाहिए
ऐसा न करने पर आवेदन को अधूरा माना जाएगा
सभी सहायक डाक्यूमेंट्स अपलोड किए जाने चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *