इंग्लैंड दौरे से अस्थायी रूप से अलग हुए गंभीर, BCCI के पास है बढ़िया विकल्प

Gautam Gambhir Return: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर फिलहाल इंग्लैंड दौरे से अस्थायी रूप से अलग हो गए हैं। पारिवारिक आपातकाल के चलते उन्हें भारत लौटना पड़ा है। बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है कि गंभीर की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें नई दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वे इस समय आईसीयू में हैं।

सूत्रों के मुताबिक, गंभीर गुरुवार को अपने परिवार के साथ भारत रवाना हुए और उसी दिन दिल्ली पहुंच गए। फिलहाल उनकी मां की हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि वह अब भी आईसीयू में निगरानी में हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर उनकी तबीयत में तेजी से सुधार होता है, तो गंभीर पहले टेस्ट से पहले दोबारा इंग्लैंड लौट सकते हैं।

ALSO READ:  फ्रैक्चर के बावजूद मैदान में उतरे ऋषभ पंत,फैंस बोले- जज़्बे को सलाम

गौरतलब है कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 20 जून से लीड्स में पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। ऐसे में कोच गंभीर की जल्द वापसी टीम के लिए अहम मानी जा रही है। इस बीच, भारत और भारत ए टीमों के बीच चार दिवसीय अभ्यास मैच की जिम्मेदारी सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे संभालेंगे। उन्हें गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक का भी सहयोग मिलेगा। गौरतलब है कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 20 जून से लीड्स में पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी।

ALSO READ:  क्या ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, नए अपडेट से फैंस परेशान

दूसरी ओर  गंभीर के आने में देरी की आशंका को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वीवीएस लक्ष्मण को जगह भरने को कहा है. रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि BCCI के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) के प्रमुख और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण कुछ दिनों के लिए गंभीर की जगह टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *