अब सपना होगा साकार, थल सेना और वायु सेना में 400 पदों पर होगी भर्ती

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल अकेडमी की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। बता दें कि NDA, NA एग्जाम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ध्यान रहे कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून 2022 निर्धारित की गई है। खास बात ये है कि पिछली बार की तरह इस बार भी महिला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकती हैं।
ध्यान देने योग्य बात ये भी है कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरे जा सकते हैं। यानी किसी भी दूसरे माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा के जरिए कुल 400 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से आर्मी, वायु सेना और थल सेना में जाने का मौका मिलता है।
बता दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। NDA, NA 2 में उम्मीदवारों का सलेक्शन 900 अंकों की लिखित परीक्षा और 900 अंकों के एसएसबी/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। बहुत सारे युवा, जिन्हें इस भर्ती का काफी समय से इंतजार था, उनके लिए यह बेहद शानदार मौका है।
जरूरी तिथियां
यूपीएससी द्वारा हाल ही में जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के अनुसार NDA और NA का पेपर 4 सितंबर 2022 को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। जिसके साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
- वेबसाइट के होम पेज पर UPSC NDA/NA 2 Exam 2022 के लिंक पर क्लिक करें
- जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- एप्लिकेशन फीस जमा करें
- फॉर्म कंप्लीट करके सबमिट कर दें