कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गुर्जर का बड़ा बयान, द कश्मीर फाइल्स फिल्म में दिखाया गया अधूरा सच

भीलवाड़ा। बुधवार को भीलवाड़ा पहुंचे राजस्थान बीज निगम का के नये अध्यक्ष धीरज गुर्जर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी धीरज गुर्जर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जो संघर्ष शुरू किया है उसे आगे भी जारी रखा जाएगा। पार्टी जनता के हितों के मुद्दों को लेकर वहां काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तहर से विधानसभा चुनाव अंतिम दौर में हिंदू-मुस्लिम हो गया। इस कारण परिणाम दावे के अनुरूप नहीं आ सके।
धीरज ने कहा कि हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी थी कि पिछले 25 साल से यूपी में कांग्रेस ने 403 विधानसभा में चुनाव नहीं लड़ा, उन सभी 403 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़वाया लेकिन चुनाव में सपा व भाजपा के बीच मुकाबला हो गया। उन्होंने कहा कि यूपी में सभी वोट सत्ता गिराने और सत्ता बनाने के लिए ही पड़े। किसी पार्टी के पास ऐसे मेें कोई ज्यादा विकल्प नहीं थे, कांग्रेस अपनी लड़ाई जारी रखेंगी। जिस तरह से प्रियंका गांधी ने लडक़ी हूं लड़ सकती हूं, के माध्यम से जो संदेश दिया है, उससे वहां कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिली। अगली बार हम वहां और ताकत से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
इस दौरान गुर्जर ने कहा कि बीज निगम के तीन काम हैं। किसान को किस तरह आधारभूत बीज उपलब्ध कराया जाय। किसानों को अच्छा बीज दिया जाए और उसका उत्पादन बढ़ाया जाए। हमारे द्वारा उन्नत किस्म का उन्नत बीज तैयार कर राजस्थान के किसानों को कम कीमत पर दिए जाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से लक्ष्य से ज्यादा बीज लेकर किसानों को देंगे। सरकार और कृषि विभाग के साथ मिलकर प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे है।
वहीं द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर उन्होंनेे कहा कि कश्मीरी पंडितों का पलायन कि तथ्य फिल्म में दिखाये गये है। मैं यह मानता हूं कि सिनेमा को सिनेमा की तरह देखना चाहिए। यह काल्पनिकता का मामला है, संसार की सच्ची घटना तो है नहीं, इस फिल्म को लेकर जनभावनाओं का हमें सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म में कुछ तथ्य दिखाये नहीं गये है। जब कश्मीर से पलायन हुआ था तब केंद्र में वीपी सिंह की सरकार थी और भाजपा का समर्थन था। ऐसे में द कश्मीर फाइल्स फिल्म में अधूरा सच दिखाया गया। अधूरा सच भी झूठ के समान होता है।