The Kashmir Files को लेकर करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्मू का बड़ा बयान, फिल्म निदेशक से की ये मांग

जयपुर। पूरे देशभर मेंकश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स चर्चाओं में है। पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में अब करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू का बयान आया है कि द कश्मीर फाइल्स के निर्माता और निर्देशक फिल्म द कश्मीर फाइल्स से होने वाली कमाई का 50 फीसदी विस्थापित कश्मीरी पंडितों के कल्याण में लगाएं जाएं। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू का कहना है कि कई राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है, ताकि लोग इस फि ल्म को देख सकें। अब निर्माता और निर्देशक को आगे आना चाहिए और फिल्म की कमाई का 50 फीसदी विस्थापित कश्मीरियों के कल्याण में लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो इससे साफ हो जाएगा कि उन्होंने ये फिल्म सिर्फ कश्मीरी पंडितों की त्रासदी से पैसा कमाने के लिए बनाई है। इसलिए इस फिल्म के प्रोड्यूसर जी स्टूडियोज और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री फिल्म से हुई कमाई का 50 फीसदी हिस्सा डोनेट करना चाहिए। ताकि इन पैसों को विस्थापित कश्मीरी पंडितों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जा सके। इससे साफ हो जायेगा कि फिल्म के मेकर्स ने जो कहानी फिल्म में दिखाई है, वो उसके शिकार हुए लोगों के समर्थन में खड़े हुए हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में फिल्म से जुड़ी टीम का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

गौरतलब है कि कि द कश्मीर फाइल्स को पीएम नरेद्र मोदी ने सपोर्ट किया है। इसके अलावा बीजेपी पार्टी के कई नेताओं, कई सेलेब्स और कई संगठनों ने भी इस फिल्म को समर्थन किया है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है, इसके अलावा कई शहरों में फिल्म को देखने के लिए सरकारी कर्मचारियों को छुट्टियां और हाफ.डे भी मुहैया कराया गया है। अभी तक यह फिल्म 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है। ये विवेक अग्रिहोत्री के करियर की भी पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *