हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, जुलाई महीने तक बिना वर्दी बच्चे आ सकेंगे स्कूल

चंडीगढ़। इन दिनों हरियाणा सरकार लगातार फैसले ले रही है। हाल ही में कश्मीरी पंडितों को मालिकाना हक दिया है। अब प्रदेश के लाखों अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। जिसके बाद जुलाई महीने तक बच्चे बिना वर्दी के स्कूल आ सकेंगे। उन्हें वर्दी खरीदने के लिए सरकारी, निजी स्कूल बाध्य नहीं कर पाएंगे। शनिवार को सभी डीईओ, डीईईओ को व्हाट्सएप ग्रुप पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। लिखित आदेश सोमवार को भेजा जायेगा।

वही खट्टर सरकार के फैसले के बाद वर्दी माफियाओं को बड़ा झटका लगा है। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों में वर्दी खरीद के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। प्रदेशभर में दुकानों पर लंबी कतारें लग रही थी। गर्मी के चलते अभिभावक को परेशान हो गये थे। तभी किसी ने अफवाह फैदा दी कि बच्चों की स्कूल वर्दी में कमी हो गई। ऐसे में अभिभावकों के चिंता बढ़ गई। कि अगर उनके बच्चे के पास वर्दी नहीं होगी तो स्कूल उन्हें आने नहीं देगा। इसकी शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंची।

शनिवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया। जिसके बाद सभी संस्कृति मॉडल और अन्य स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिए कि जुलाई 2022 तक किसी भी बच्चे को वर्दी खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्कूल किसी भी दुकान अथवा दुकानों को वर्दी खरीदने के लिए अधिकृत अथवा अनुमोदित नहीं कर सकते हैं। अगर ऐसे शिकायत आयी तो स्कूल मुखिया व संचालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे सरकारी व निजी स्कूलों के 35 लाख से अधिक बच्चों को राहत मिलेगी। सरकारी स्कूलों में नया सत्र 13 अप्रैल के बाद शुरू होना है, जबकि निजी स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *