बैकफुट पर लौटी भगवंत मान सरकार, PPS को दी जिले की कमान

चंडीगढ़। पंजाब की कमान संभालने के बाद सीएम भगवंत मान पूरे एक्शन में है। एक के बाद एक फैसले से ले रहे है। अब फाजिल्का जिले की कमान पीपीएस अधिकारी भूपिंदर सिंह को सौंपी गई है, इस फैसले ने सभी को चौकाया है। कुछ दिन पहले ही आईपीएस सचिन गुप्ता तैनात किए गए थे। बता दें कि पंजाब कॉडर के पीपीएस अधिकारियों में अपनी अनदेखी किए जाने से रोष फैल रहा था। ऐसे में पीपीएस अधिकारियों का मनोबल गिर भी सकता था लेकिन इससे पहले भगवंत मान की सरकार ने उन्हें प्रमुखता दी है। पंजाब की भगवंत मान की सरकार ने पीपीएस अधिकारी की बतौर एसएसपी तैनाती कर पीपीएस अधिकारियों के कैंप को शांत करने की कोशिश की है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पंजाब का गृह विभाग भी है लेकिन उन्होंने एक भी पीपीएस अधिकारी को किसी जिला पुलिस का प्रमुख नहीं बनाया था। इससे पहले पंजाब में दो बार सत्ता में रही कैप्टन व पांच बार सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल व चन्नी की सरकार ने भी पीपीएस अधिकारियों तरजीह दी जाती रही थी।

पिछली सरकारों ने हमेशा पीपीएस अधिकारियों को आगे रखा था और पंजाब के कई जिलों में पीपीएस अधिकारी एसएसपी बनाये गये थे। चुनाव से पहले पीपीएस अधिकारियों का खूब बोलबाला था, जिसमें नवजोत सिंह माहल, कुलवंत सिंह हीर, कपूरथला में हरकंवलप्रीत सिंह खख, मोगा में सुरिं दरजीत सिंह मंड, बटाला में मुखविंदर सिंह भुल्लर, खन्ना में एसएसपी बलविंदर सिंह तैनात थे। लेकिन इसके बाद आये भगवंत मान सरकार ने पुलिस अधिकारियों के तबादले किये और किसी पीपीएस को जिले की कमान नहीं दी। जिसके चलते पीपीएस अधिकारियों में रोष था। सरकार के इस फैसले से वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी आहत थे। रोष को भांपते हुए मान सरकार ने तुंरत फाजिल्का जिला के एसएसपी को हटाकर वहां पर पीपीएस की तैनाती कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *