SBI ने 600 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, डायरेक्ट मिलेगी नौकरी

जयपुर: भारतीय स्टेट बैंक ने करीब 665 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in पर चेक करने के बाद आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर है। भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
पदों का विवरण
मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस)- 1
सेंट्रल ऑपरेशनन्स टीम-सपोर्ट- 2
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर बिजनेस- 2
रिलेशनशिप मैनेजर- 335
इनवेस्टमेंट मैनेजर-52
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर- 147
रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड- 37
रीजनल हेड- 12
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव- 75
योग्यता के हिसाब से मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस)- एमबीए/पीजीडीएम और पांच साल का अनुभव, सेंट्रल ऑपरेशनन्स टीम-सपोर्ट- ग्रेजुएट और तीन साल का अनुभव, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर बिजनेस-एमबीए/पीजीडीएम और पांच साल का अनुभव, रिलेशनशिप मैनेजर-ग्रेजुएट और तीन साल का अनुभव मांगा गया है।
इसके अलावा उम्मीदवारों से इनवेस्टमेंट मैनेजर-ग्रेजुएट और एनआईएसएम/सीडब्लूएम साथ में पांच साल का अनुभव सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर-ग्रेजुएट और 6 साल का अनुभव, रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड- ग्रेजुएट और 8 साल का अनुभव, रीजनल हेड- ग्रेजुएट और 12 साल का अनुभव तथा कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव- ग्रेजुएट और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।