सौरव गांगुली का टी-20 विश्वकप को लेकर बयान, ये खिलाड़ी अकेले मैच जीता सकते हैं
Cricket News: India: World Cup: t20: Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम को शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेलना है। इस मैच के साथ ही टीम इंडिया का टी-20 विश्वकप 2024 का अभियान शुरू हो जाएगा। भारत को केवल एक अभ्यास मैच खेलना है और ऐसे टीम में टीम की तैयारियों को देखते हुए ये बेहद अहम है। वैसे तमाम पूर्व क्रिकेटर भारत को टी-20 विश्वकप जीतने का दावेदार मान रहे हैं। ये विश्वकप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। अमेरिका में विश्वकप खेलना, टीम के लिए नया अनुभव होगा तो वहीं वेस्टइंडीज में पिच कैसी होगी, उसकी चर्चा भी काफी हो रही है।
इस बीच भारत के महानतम कप्तानों में से एक, सौरव गांगुली ने टी-20 विश्वकप को लेकर बड़ी बात कही है। दादा ने टीम को इंडिया को फेवरेट बताया है। उन्होंने कहा, हमारे पास विश्व कप जीतने का बहुत अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की जरूरत है। टीम में हर एक खिलाड़ी अपने दम पर मैच जीता सकता है। कोहली, रोहित सूर्या, पंत, पांड्या, जडेजा, अक्षर और बुमराह पहले भी ये काम कर चुके हैं। गांगुली का मानना है कि विराट और रोहित को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होने कहा कि आईपीएल में विराट गजब के फॉर्म में थे और टीम को उसका फायदा उठाना चाहिए।