RSMSSB: युवाओं के लिए खुशखबरी, राजस्थान वनरक्षक वनपाल भर्ती में दोगुने हुए पद

RSMSSB Forest Guard Recruitment 2022: प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षक और फॉरेस्टर (वनपाल) की भर्ती में पदों की संख्यसा बढ़ गई है। जिसके बाद अब वनरक्षक और वनपाल के 1128 पदों के बाद कुल 2399 पदों पर भर्ती होगी। ऐसे मे उन युवाओं के पास एक बेहतरीन मौका है जो इस भर्ती में आवेदन करने से चूक गये थे। अब उन्हें आवेदन का भी मौका दिया जाएगा।

इस भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च 2022 वीडो खुली रहेगी। अभ्यर्थी 29 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।  इच्छुक उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।

ALSO READ:  जयपुर और दिल्ली की दूरी हुई कम, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मिनटो में पूरा होगा सफर !

बता दें कि इससे पहले वनपाल की 87 वैकेंसी थी, इसमें 12 पद और जोड़ दिए गए हैं। अब वनपाल में कुल 99 वैकेंसी हो गई है। इसमें नॉन टीएसपी के 79 और टीएसपी के 20 पद हैं। वहीं वनरक्षक के 1041 पदों में 1259 पदों को जोड़ा गया है यानी अब इसमें 2300 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें वनरक्षक में 1821 पद नॉन टीएसपी के और 479 पद टीएसपी के होंगे।

ALSO READ:  स्कूल से ड्राप आउट हुए थे दो दोस्त, बर्गर बनाकर खड़ी कर डाली करोड़ो की कंपनी

फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है जबकि फॉरेस्टर के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। वनरक्षक और वनपाल भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2022 में कराई जाएगी। हालांकि इसका विवरण बाद में अलग से दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप  sso.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *