नई दिल्ली: राजस्थान सबोर्डिनेट और मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां जूनियर इंजीनियर के लिए हैं। एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार 07 जून 2022 से आवेदन कर पाएंगे। बता दें कि 06 जुलाई 2022 को rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन करने की आखिरी तारीख रखी गई है। इस भर्ती के लिए एग्जाम 10 सितंबर को 2022 को आयोजित होगा। इस भर्ती के जरिए 189 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल है। वहीं कैंडिडेट्स की उम्र 1 जनवरी 2023 को 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आवेदन फीस अनरिजर्व / बीसी / ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये रखी गई है तो वहीं बीसी / ईबीसी (गैर-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन फीस के रूप में देने होंगे। एससी/एसटी के आवेदकों को 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। सभी वर्ग के ऐसे कैंडिडेट्स जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा वे परीक्षा शुल्क रुपये 250/- ही जमा करते हैं। ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के समय प्रस्तुत करना होगा। एक बार फीस जमा होने पर वापस नहीं होगी।