राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा को लेकर आया अपडेट

नई दिल्ली: राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने जेई परिणाम सिविल डिग्री/डिप्लोमा, मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा और डिग्री और इलेक्ट्रिकल डिग्री/डिप्लोमा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट @rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
आरएसएमएसएसबी जूनियर इंजीनियर भर्ती परिणाम देखने के लिए आपको rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, ‘JEN2022 (सिविल) (डिप्लोमा) के सामने दिए गए ‘डाउनलोड’ करना होगा। आपको संबंधित पद के लिए दी हुई परीक्षा के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आरएसएमएसएसबी जेई रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। अब चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर चेक करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
जस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा परिणाम में सफल होने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को अब दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा का आयोजन 18 मई, 2022 किया गया था। वहीं अलावा, भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board, RSMSSB) पर विजिट करना होगा।