राजस्थान सरकार में नौकरी, कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री वालों के लिए शानदार मौका

नई दिल्ली: न्यूज ट्रेंडिंग इंडिया न्यूज पोर्टल पर आपको देश विदेश की खबरे मिलेगी। हालांकि हमारी कोशिश रहती है कि हम रोजगार से जुड़ी जानकारी ज्यादा लेकर आए जिससे युवाओं को फायदा पहुंचे। देश में रोजगार के कई अवसर हैं लेकिन युवाओं को वक्त रहते जानकारी नहीं मिलती है। इसी परेशानी को दूर करने हेतु हम प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरी से संबंधित खबरे प्रकाशित करें।
कहां निकली है भर्ती: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने भर्ती निकाली है।
कितने पदों पर निकली है भर्ती: बोर्ड ने इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। RSMSSB Recruitment 2023 ने कुल 2730 पदों पर भर्ती निकाली है।
कब से कब तक कर सकते हैं अप्लाई: आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2023 से शुरू होगी और 25 फरवरी 2023 तक चलेगी।
फीस: अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये देने होंगे। वहीं बीसी/ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को शुल्क के रूप में 350 रुपये जमा करने और एससी/एसटी कैटेगरी को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
कैसे करें अप्लाई: आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।