RPSC : आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 के प्रवेश-पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RPSC RAS Exam 2022: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा 20 व 21 मार्च को राज्य के संभागीय जिला मुख्यालयों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा सुबह 9 से 12.00 बजे एवं दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इससे पहले यह परीक्षा 25 फरवरी और 26 फरवरी को आयोजित की जानी थी। हालांकि, आयोग ने बाद में नोटिस जारी करके इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था। वेश-पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्मतिथि दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल स्टडीज, जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश से कक्षा 10वीं स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।