फ्रैक्चर के बावजूद मैदान में उतरे ऋषभ पंत,फैंस बोले- जज़्बे को सलाम

IND vs ENG 4th Test: Rishabh Pant Injury: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर वापसी की। शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद पंत बल्लेबाजी करने उतरे। चोटिल पैर को सहारा देने के लिए पंत ने ‘मून बूट’ (सुरक्षात्मक ऑर्थोपेडिक जूता) पहनकर स्टेडियम में एंट्री की। हालांकि, वह विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल जिम्मेदारी संभालेंगे। (Rishabh Pant Injured against England)

एम्बुलेंस से पहुंचे थे अस्पताल
पहली पारी में पंत 37 रन पर खेल रहे थे, जब 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी। चोट इतनी गंभीर थी कि वह मैदान पर दर्द से कराहते रहे और फिजियो की मदद से भी खड़े नहीं हो सके। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर से ले जाया गया और एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया। स्कैन रिपोर्ट में उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है और बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार वह करीब छह हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
ईशान किशन ले सकते ऋषभ पंत की जगह
बीसीसीआई जल्द ही पंत के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है और ईशान किशन इसके प्रमुख दावेदार हैं। किशन हाल ही में काउंटी क्रिकेट और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए टीम का हिस्सा रहे हैं। पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। (Who will replace Rishabh Pant)