सलमान खान को मिली राहत, अब राजस्थान हाई कोर्ट में होगी सभी मामलों की सुनवाई

जोधपुर। सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट से हिरण शिकार मामले में बालीवुड अभिनेता सलमान खान को राहत मिली। अब हिरण शिकार मामले से जुड़ी तीन याचिकाओं की सुनवाई सेशन कोर्ट के बजाय हाई कोर्ट में ही होगी। सलमान की ट्रांसफर पिटीशन पर सभी मामलों की सुनवाई हाई कोर्ट में करने पर सहमति जता दी। बता दें कि सलमान खान ने सेशन कोर्ट में विचाराधीन अपील को हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने की याचिका लगा रखी थी। सुनवाई के दौरान सलमान की बहन अलवीरा कोर्ट में मौजूद रही। एक बार फिर अभिनेता की बहन अलवीरा उनके लिए लकी चार्म साबित हुईं। अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने सलमान की पुरजोर तरीके से पैरवी की।

इस पर सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि उनके लिए यह राहत भरा फैसला है। सुनवाई के दौरान सलमान की बहन अलवीरा भी कोर्ट में मौजूद थी। बता दें कि कांकाणी हिरण शिकार मामले में ग्रामीण सीजेएम कोर्ट ने सलमान को पांच साल की सजा सुनाते हुए मामले में सह अभियुक्त अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को बरी करने के आदेश दिए थे। वही सलमान खान की ओर से इस आदेश को जिला एवं सत्र न्यायालय जिला जोधपुर में चुनौती दी गई थी। राज्य सरकार की ओर से सह.अभियुक्तों को बरी करने के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील पेश की गई थी। हाईकोर्ट में राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई लंबित थी।

वकील सारस्वत ने बताया कि याचिका में जिला एवं सत्र न्यायालय में लंबित अपीलों को हाईकोर्ट में स्थानांतरित करते हुए उनकी सुनवाई राज्य सरकार की विचाराधीन लीव टू अपील के साथ की करने की मांग की गई थी, जिसके समर्थन में पूर्व में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए एक निर्णय को भी पेश किया गया। एकल पीठ ने याची की प्रार्थना को स्वीकार कर लिया है। आपको बता दे कि राज्य सरकार की एक अन्य अपील सत्र न्यायालय में लंबित है, जो आम्र्स एक्ट प्रकरण में सलमान को बरी करने के खिलाफ पेश की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *