बैंक में नौकरी का आपका सपना होगा पूरा, SBI ने 1400 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती

नई दिल्ली: जिन युवाओं को बैंक में नौकरी चाहिए, उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में नौकरी के लिए कई पदों पर भर्ती निकली है। बता दें कि भर्तियां सर्किल आधारित अधिकारियों (सीबीओ) के लिए 1400 नियमित और 22 बैकलॉग पदों के लिए है।
इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2022 है. परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। आयु सीमा 30 सितंबर 2022 को 21 से 30 साल के बीच होना चाहिए।
योग्यता पर गौर करें तो अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (यूजी) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) और मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता भी स्वीकार की जाएंगी।
गौरतलब है कि सबसे अधिक 300 पोस्ट असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा राज्यों के लिए है। इसके बाद 212 पोस्ट महाराष्ट और गोवा, 201 पोस्ट राजस्थान, 176 तेलंगाना और 175-175 ओडिशा और पश्चिम बंगाल/सिक्किम/अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के लिए आरक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।