जल आपूर्ति विभाग ने निकाली बंपर भर्ती,BTECH किया है तो आपके पास है मौका

नई दिल्ली: गुजरात सरकार ने जल आपूर्ति विभाग सीवर बोर्ड में क्लास 2 के पदों पर भर्ती निकाली है। गुजरात लोक सेवा आयोग ने 125 पदों पर भर्ती निकालकर युवाओं को खुशखबरी दी है। इन पदों के लिए Civil Engineering कर चुके छात्र-छात्राएं अप्लाई कर सकती है।
गुजरात लोक सेवा आयोग के Official Notification पर नजर डाले तो 125 पदों पर भर्ती होगी। इन लिस्ट में 53 पद अनारक्षित हैं और इन पदों पर दूसरे राज्य के उम्मीदवार को मौका मिल सकता है। ऐसे में उनके पास ऑनलाइन आवेदन करने का मौका है। जबकि शेष रिक्तियां राज्य के SC, ST, SEBC, EWS उर्ध्वाधर तौर पर आरक्षित हैं।
इसके साथ ही कुल रिक्तियों में से 39 महिला उम्मीदवारों के लिए क्षैतिज रूप से आरक्षित रखा गया है। GPSC Recruitment के नोटिफिकेशन में साफ कर दिया गया है कि Online Apply करने के पात्र वह होंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Civil Engineering में B.E./B.Tech डिग्री प्राप्त किया हो। आवेदन की आखिरी तारीख 01 November, 2022 है। आवेदकर्ता की उम्र 21 वर्ष से कम व 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here