युवा ध्यान दें, NIACL में असिस्टेंट पदों पर निकली है भर्ती
NIACL में असिस्टेंट पदों पर भर्ती: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
1. भर्ती की जानकारी
NIACL (New India Assurance Company Limited) ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIACL की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2025 है।
2. चयन प्रक्रिया
NIACL असिस्टेंट भर्ती के लिए चयन तीन चरणों में होगा:
- प्रीलिमिनरी परीक्षा (Tier-I): यह ऑनलाइन होगी और 100 अंकों की होगी। इसमें 3 सेक्शन होंगे और 1 घंटे का समय मिलेगा।
- मुख्य परीक्षा (Tier-II): यह भी ऑनलाइन होगी, जिसमें 250 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा और 5 सेक्शन होंगे।
- रीजनल लैंग्वेज टेस्ट: यह कोई अंक नहीं देगा, बल्कि केवल क्वालिफाई करने के लिए होगा।
3. आवेदन कैसे करें?
- Step 1: सबसे पहले newindia.co.in वेबसाइट पर जाएं।
- Step 2: होमपेज पर “Assistant Recruitment Exercise – 2024” पर क्लिक करें।
- Step 3: आवेदन पेज पर पहुंचें।
- Step 4: आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- Step 5: फॉर्म को अपने पास रखने के लिए सेव कर लें।
4. महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन में बदलाव की आखिरी तारीख: 1 जनवरी 2025
- प्रिंट निकालने की आखिरी तारीख: 16 जनवरी 2025
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान की तारीख: 17 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक
5. योग्यता और आयु सीमा
- आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation की डिग्री होनी चाहिए और उन्होंने SSC, HSC, Intermediate या Graduation में से किसी भी स्तर पर अंग्रेजी विषय पढ़ा हो।
- आवश्यक प्रमाण पत्र: उम्मीदवार के पास 1 दिसंबर 2024 तक क्वालिफिकेशन पास करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- 6. आवेदन की अंतिम तिथि
यदि आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म के लिए newindia.co.in पर जाएं।