बेहद दुखद खबर, राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली: इस वक्त की सबसे दुखद खबर। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का बुधवार को एम्स में निधन हो गया है। बता दें कि वह 10 अगस्त को दिल का दौरा ( Heart Attack) पड़ने के बाद से एम्स में भर्ती थे।

58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज करते वक्त हार्ट अटैक आया था। गौरतलब है कि 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे सत्य प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था। आज उनके निधन के बाद हर कोई दुखी है। सब यही कह रहे हैं कि आज सबको हंसाने वाला रुलाकर चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *