चंद्रयान मिशन की कामयाबी, वैज्ञानिकों को एक करोड़ देगा राजस्थान का एनआरआई
राजस्थान: चंद्रयान 3 के साउथ पोल पर लैंडिंग का राजस्थान में जश्न मना । चंद्रायन की सफल लैंडिंग पर बीकानेर में रेस्टोरेंट और होटल की तरफ से ऑफर दिए गए और बहुत से आइसक्रीम पार्लर के ओनर ने फ्री में बादाम शेक पिलाया। बाड़मेर निवासी एनआरआई पृथ्वी सिंह कोलू ने इसरो के वैज्ञानिकों को एक करोड़ पर देने की घोषणा की है। चंद्रायन 3 की सफल लैंडिंग से पहले प्रदेश भर के कई शहरों में 12:00 बजे के बाद से ही पूजा अर्चना व प्रार्थना का दौर चला। जोधपुर जयपुर सीकर व कोटा समेत बहुत से शहरों में लाइव टेलीकास्ट के लिए प्रोजेक्टर भी लगाए गए थे।