सीएम गहलोत का बड़ा हमला, चुनावी राज्यों में दंगे भड़काना BJP-RSS का काम

जयपुर: कांग्रेस के चिंतन शिविर के तुरंत बाद सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है। एएनआई से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हमने इनके दंगों की राजनीति को चौपट कर दिया है। सीएम ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में हुई घटना के आरोपी इटली से नहीं भाजपा और आरएसएस से हैं। इनकी सरकार ही हिंदुत्व के एजेंडे पर चल रही है। गृह मंत्री अमित शाह क्यों किसी भी दंगे पर जांच नहीं बैठाते हैं।
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत का मानना है कि हर चुनावी राज्य में भड़काव की राजनीति शुरू हो जाती है। धार्मिक जुलीस में दंगे होते हैं। उन्होंने कहा कि रामगढ़ में तोड़े गए मंदिर के पीछे बीजेपी वजह है और बदनाम कांग्रेस को किया गया। जोधपुर में बिना किसी घटना के ही घटना बना दी गई। हम इनके प्लान को विफल कर ही दम लेंगे। बीजेपी की राजनीति में उत्तर प्रदेश के चुनावों में ही उजागर हो गई जब 403 टिकटों में से एक टिकट भी अल्पसंख्यकों को नहीं दिया गया।
हम तो ये कहेंगे कि इसके पीछे RSS, BJP का हाथ है। करौली में मुख्य आरोपी भाजपा का, रामगढ़ में मंदिर तोड़े गए वहां भाजपा का बोर्ड 35 में से 34 पार्षद भाजपा के हैं। और बदनाम कांग्रेस को किया गया। जोधपुर में कोई घटना ही नहीं और घटना बना दी गई: राजस्थान CM अशोक गहलोत (15.05)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2022
सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के कांग्रेस को संभालने पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हर किसी की मांग यही है कि राहुल गांधी जिम्मेदारी को संभालें। उन्होंने कहा कि देश के तमाम प्रदेश अध्यक्षों, सीएलपी नेता, भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों से, भूतपूर्व अध्यक्षों से राय में भी यही मांग उठी थी कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें। कांग्रेस भारत जोड़े का नारा लेकर आगे बढ़ रही है।