आखिर इंतजार खत्म, राजस्थान में पूरे 9 साल बाद होगी 4000 पदों पर भर्ती, शर्त जानें

जयपुर: कानूनी दांव पेंच के बीच फंसी सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए युवाओं का इंतजार पूरे नौ साल बाद खत्म होगा। साल 2013 में राजस्थान के पंचायती राज विभाग में निकली लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) की भर्ती प्रक्रिया में बोनस अंकों को लेकर हुआ विवाद कोर्ट में जाने के बाद अब जाकर सुलझ सका है।
दरअसल साल 2013 में राजस्थान सरकार ने 18 हजार पदों पर एलडीसी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। उम्मीदवारों ने नौकरी के लिए अप्लाई किया और फिर एग्जाम भी हो गए। मगर बोनस अंकों पर ऐसा पेंच फंसा कि मामला कोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया। बाद में केवल 6000 पदों पर ही उम्मीदवारों की नियुक्ति हो सकी।
बाकी के पदों पर भर्ती नहीं होने की वजह से युवाओं ने अपने हक की लड़ाई लड़ी और अब उनका इंतजार खत्म होने को आया है। पेंडिंग चल रही क्लर्क की भर्ती एक बार फिर से होने वाली है। बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत चार हजार पदों पर युवाओं को नौकरी मिलने वाली है। हालांकि 2013 में अप्लाई करने वालों को ही मौका मिलेगा। इसके लिए वर्तमान में सरकार की तरफ से उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट जारी की गई है, जो जिलेवार होने वाली है।