राजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट जारी, 50 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
Rajasthan news: Weather news: इस साल भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। भीषण गर्मी के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में चार दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी लू का अलर्ट है। ( Rajasthan weather update )
बुधवार को देश में सबसे गर्म शहर राजस्थान का बाड़मेर रहा। यहां अधिकतम तापमान 48 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं राज्य के 19 शहरों में बुधवार को तापमान 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक तापमान 44 डिग्री के पार ही बना रहेगा। वहीं, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना में तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच रहेगा। ( Temperature will reach 50 degree )
राजस्थान में पिछले 7 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। ज्यादातर जिलों का तापमान 44 से 48 डिग्री के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा 2 से 3 डिग्री तक और चढ़ सकता है। अगर यह अनुमान सही रहा तो तापमान 50 डिग्री को पार कर जाएगा। वहीं बुधवार को कश्मीर में भी सीजन की पहली हीटवेव चली। वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में गर्मी से राहत देखने को मिल रही है। यहां लगातार बारिश हो रही है । केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भी आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ( Rajasthan weather update news )