पांचवीं बार प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान की टीम, फैंस को दूसरी बार IPL जीतने का भरोसा…

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अच्छी बात ये है कि राजस्थान को पहला क्वालिफायर खेलना है। इस हिसाब से उन्हें फाइनल में जाने के लिए दो मौके मिल सकेंगे। गौरतलब है शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले को अपने नाम कर कि राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है।

राजस्थान रॉयल्स  से पहले गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पहले ही प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया था। राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला अब गुजरात टाइटंस से होना है। राजस्थान के खेल प्रेमियों को संजु सैमसन की टीम से उम्मीद है कि वह ट्रॉफी का सूखा खत्म कर उन्हें जश्न मनाने का मौका देंगे। उल्लेखनीय है कि आरआर ने पहला खिताब 2008 में जीता था। इसके बाद एक भी बार ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया और तो और पहले सीजन के बाद अबतक एक भी फाइनल नहीं खेला है।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अबतक खेले 13 सीजन में एक बार खिताब जीता है। शेन वॉर्न ने आरआर को सबसे पहले सीजन में ही ट्रॉफी जिताई थी। टीम के अबतक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो राजस्थान ने पहले सीजन के बाद चार बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। जिसमें 2022 का ये सीजन भी शामिल है। मगर टीम हमेशा टाइटल से दूर रह गई। खेल प्रेमियों का मानना है कि इस बार टीम अच्छी है और खिताब जीत भी सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *