राजस्थान में PTI की 5546 पदों पर निकली भर्ती, सरकारी नौकरी का अच्छा मौका

नई दिल्ली:राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने फिजिकल एजुकेशन टीचर पद पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून से शुरू होंगे।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कुल 5546 खाली पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 4899 पद गैर टीएसपी क्षेत्रों के लिए और 647 रिक्तियां टीएसपी क्षेत्रों के लिए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जुलाई 2022 है।

आवेदक की योग्यता
राजस्थान पीटीआई टीचर की नौकरी के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा C.P.Ed या D.P.Ed या B.P.Ed किया हो। अगर आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

ALSO READ:  राजस्थान में आयुर्वेद विभाग ने निकाली है बंपर भर्तियां, तुरंत अप्लाई करें

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है। ओबीसी एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये, एससी या एसटी के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एप्लीकेशन करेक्शन का चार्ज 300 रुपये है। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान एमिट्रा सीएससी सेंटर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

ALSO READ:  जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर सहित कई पदों पर निकली है भर्ती

सितंबर 2022 में होगा एग्जाम
राजस्थान पीटीआई टीचर जॉब 2022 के लिए योग्य आवेदकों को भर्ती परीक्षा में उपस्थित होना होगा। भर्ती परीक्षा 25 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल – 10 के तहत भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *