राजस्थान में 6000 लेक्चरर पदों पर निकली भर्ती, 48 हजार तक मिलेगी सैलरी!

जयपुर: अगर आप इंटर कॉलेज में लेक्चरर बनना चाहते हैं और इसके लिए मेहनत कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। राजस्थान राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आपको एक शानदार मौका दिया जा रहा है। आयोग ने 6000 लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 5 मई 2022 अंकित की गई है। लेकिन घबराइए मत, अभी भी आप आवेदन कर सकते हैं। दरअसल ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून 2022 है। हालांकि इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जा सकेंगे। इस खबर में नीचे भर्ती को लेकर पूरी जानकारी दी गई है। मगर उम्मीदवारों से अपील है कि वह आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
पदों का विवरण
इस भर्ती में बायोलॉजी के 162, कॉमर्स के 130, संगीत के 12, चित्रकला के 70, कृषि के 280, भूगोल के 793, इतिहास के 807, हिन्दी के 1462, पॉलिटिकल साइंस के 1196, अंग्रेज़ी के 342, संस्कृत के 194, रसायन विज्ञान के 122, गृह विज्ञान के 22, भौतिक विज्ञान-फिजिक्स के 82, गणित के 68, अर्थशास्त्र के 62, समाज शास्त्र के 13, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के 9, पंजाबी के 15, उर्दू के 40, कुश्ती कोच का 1, कोच खो खो का 1, हॉकी कोच का 1, जिमनास्टिक कोच का 1, फुटबॉल कोच के 3 एवं फिजिकल एजुकेशन के112 पद शामिल है।
भर्ती के मुख्य बिंदु/योग्यता
- वेतन लेवल-12 के अनुसार मिलेगा यानी ग्रेड पे-48000 रुपए
- उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए और 18 साल से ज्यादा
- आवेदन शुल्क (जनरल- 350 रुपए), (ओबीसी/एमबीसी/इडब्लूएस- 250 रुपए), (एससी/एसटी/बीपीएल- 150 रुपए)
- परीक्षा 450 अंकों की होगी
- दो पेपर होंगे (पेपर-1 – 150 अंक जबकि पेपर-2 – 300 अंक)
- पेपर-1 डेढ़ घंटे का और दूसरा पेपर 3 घंटे का होगा
- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे
- परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी
- गलत जवाब पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे