राजस्थान में 1512 पदों पर निकली भर्ती तो डेढ़ लाख से भी अधिक युवाओं ने किया आवेदन, पूरा पढ़ें

जोधपुर: नौकरी करने के लिए इच्छुक बैठे बेरोजगारों की गिनती हर प्रदेश में एक जैसी है। अच्छे से अच्छे कोर्सक कर चुके युवा भी बेरोजगार होकर नौकरी के इंतजार में बैठे हैं। राजस्थान में हाल ही में 1512 पदों पर भर्ती निकली तो डेढ़ लाख से भी अधिक युवाओं ने इसके लिए आवेदन कर दिया। जिससे साफतौर पर बेरोजगारों की गिनती के बारे में पता लगाया जा सकता है।

बता दें कि बिजली कंपनियों में मानवश्रम की कमी को दूर करने के लिए नए तकनीकी सहायकों की भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि 20 से 26 मई तक आयोजित होने वाली भर्ती दो सत्रों में 10 जिलों के 46 सेंटर्स पर आयोजित होगी। इसके लिए जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, सीकर, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

ALSO READ:  सरकारी नौकरी का शानदार मौका,राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी ने निकाली है भर्ती

ध्यान रहे कि जयपुर, अजमेर और जोधपुर विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक-तृतीय के पदों पर भर्ती के लिए 4 फरवरी को विज्ञापन जारी हुआ था। जिसके बाद 9 फरवरी से 28 तक कुल 1512 पदों हेतु एक लाख 67 हजार 843 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जानकारी के अनुसार प्रथम चरण की परीक्षा में कुल 1512 पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा। खास बात ये है कि आवेदक रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा कर पाएगें।

ALSO READ:  बिजली विभाग में 10वीं पास के लिए 1500+ पदों पर भर्ती निकाली

इन जिलों में इतने आवेदक देंगे परीक्षा

जिला – आवेदक

जयपुर – 91,376
कोटा – 21,368
अजमेर – 6,048
उदयपुर – 4,270
जोधपुर – 11,074
बीकानेर – 7,407
अलवर – 13,062
सीकर – 3,990
हनुमानगढ़ – 3,828
श्री गंगानगर – 4,270

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *