राजस्थान में हुए कई IPS अधिकारियों के तबादले, पूरी लिस्ट देखें
नई दिल्ली: : राजस्थान सरकार ने सोमवार 7 अगस्त की देर रात को 24 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर (Rajasthan IPS Transfer News) किए हैं। इस ट्रांसफर लिस्ट में जेल विभाग में नए आईजी का भी नाम है। साथ ही तीन नवगठित संभागों में रेंज आईजी की नियुक्तियां भी की गई हैं। 19 नवगठित जिलों में से 15 जिलों में एसपी की नियुक्ति कर दी गई है। जयपुर और जोधपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू है। ऐसे में जयपुर और जोधपुर में पुलिस कमिश्नर हैं। जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण पुलिस जिलों में वर्तमान एसपी ही जिम्मेदारी संभालेंगे। साथ ही दो जिलों सीकर और श्रीगंगानगर के एसपी भी बदले गए हैं।
तीन नए रेंज IG और जेल आईजी की नियुक्ति
1. भूपेंद्र साहू – आईजी, जेल विभाग
2. एच. जी. राघवेंद्र सुहासा – रेंज आईजी, नवगठित पाली संभाग
3. एस. परिमला – रेंज आईजी, नवगठित बांसवाड़ा संभाग
4. सत्येन्द्र सिंह- रेंज आईजी, नवगठित सीकर संभाग
5. दीपक भार्गव – डीआईजी, एसीबी जयपुर
6. देशमुख परिस अनिल – एसपी, सीकर
7. विकास शर्मा – एसपी, गंगानगर
8. करण शर्मा – एसपी, भिवाड़ी (अलवर)
9. शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया – डीसीपी मुख्यालय, पुलिस आयुक्तालय जयपुर
नए जिलों में इन्हें मिली एसपी की जिम्मेदारी
1. राजेंद्र कुमार – एसपी, अनूपगढ़।
2. राजकुमार गुप्ता – एसपी, केकड़ी।
3. अरशद अली – एसपी, सलूंबर
4. आलोक श्रीवास्तव – एसपी, शाहपुरा।
5. पूजा अवाना – एसपी, दूदू।
6. देवेंद्र कुमार विश्नोई – एसपी, गंगापुरसिटी।
7. विनीत कुमार बंसल – एसपी, फलोदी।
8. सुरेंद्र सिंह – एसपी, खैरथल।
9. नरेंद्र सिंह – एसपी, ब्यावर।
10. अनिल कुमार – एसपी, नीम का थाना।
11. बृजेश ज्योति उपाध्याय – एसपी, डीग
12. रंजीता शर्मा – एसपी, कोटपूतली-बहरोड।
13. हरिशंकर – एसपी, बालोतरा।
14. प्रवीण कुमार नूनावत – एसपी, डीडवाना कुचामन।
15. सागर – एसपी, सांचौर
न्यूज सोर्स-navbharattimes