ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए खास खबर, राजस्थान में 2756 पदों पर निकली भर्ती

जयपुर: ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस है। राजस्थान हाईकोर्ट ने कनिष्ठ सहायक और क्लर्क के कुल 2756 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो कि 22 सितंबर 2022 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के hcraj.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। 18 वर्ष से 40 वर्ष (1 जनवरी 2023 की गणना के अनुसार) के बीच की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
गौरतलब है कि सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए, ओबीसी के लिए 400 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 350 रुपए निर्धारित की गई है। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।