राजस्थान में 417 सीनियर शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती, इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा…

जयपुर: राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिन युवाओं को शिक्षक बनने की चाह है, उनके लिए एक शानदार मौका आया है। संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट (Rajasthan Sanskrit Education Department) में सीनियर टीचर के पदों (RPSC Senior Teacher Recruitment 2022) पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक युवा 23 मई के बाद ऑनलाइन रूप से आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है। राजस्थान के संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट में निकले सीनियर टीचर पदों के लिए भर्ती हेतु आवेदन आवेदन 23 मई 2022 से 21 जून 2022 तक भरे जा सकेंगे। आपको अप्लाई करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
वेबसाइट :- recruitment.rajasthan.gov.in
गौरतलब है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 417 पद भरे जाएंगे। ध्यान देने योग्य बात ये है कि कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी)। इसके साथ ही इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
किसे कितना शुल्क देना होगा
अनारक्षित, बीसी, ईबीसी (क्रीमी लेयर) – 350 रुपए
नॉन क्रीमी लेयर – 250 रुपए
आरक्षित श्रेणी – 150 रुपए
पदों का विवरण
हिंदी – 56 पद
संस्कृत – 91 पद
इंग्लिश – 21 पद
सोशल साइंस – 120 पद
मैथ्स – 47 पद
साइंस – 82 पद