राजस्थान में सियासत हुई तेज, वसुंधरा ने की “फिल्म द कश्मीर फाइल्स” को टैक्स फ्री की मांग

जयपुर। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर राजस्थान में सियासत गर्मा गई है। इस पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान सरकार से विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग की। पूर्व सीएम राजे ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर के गत हालात और सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह फिल्म जम्मू–कश्मीर से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है। ऐसे में राजस्थान में भी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किया जाय।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश की सरकार से मेरा अनुरोध है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को राजस्थान में भी टैक्स फ्री किया जाये। जिन राज्यों ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किया है उनका राज्यों का जिक्र कर राजे ने भी टैक्स फ्री करने की मांग की।
वहीं इस मामले में राजस्थान सरकार इनकार करने के बजाय सफाई दी कि वे फिल्म देखने के बाद फैसला करेगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा कि फिल्म को बिना देखे कोई फैसला नहीं कर सकते हैं, हालांकि अभी तक कुछ ही राज्यों में ये फिल्म टैक्स फ्री हुई लेकिन भाजपा शासित राज्य लगातार टैक्स फ्री कर रहे हैं। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर भाजपा मुद्दा बना रही है। हालांकि क्षेत्रीय दलों की सरकार अपने फायदे और नुकसान के आधार पर अपना निर्णय लेगी। कांग्रेस में कई नेताओं के बयान के बावजूद अभी साफ नहीं हो पा रहा है कि क्या किया जाय। कांग्रेस को विरोध और समर्थन दोनों का डर है।