इन दो राज्यों में हाईकोर्ट में क्लर्क पदों के लिए निकली नौकरी,ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका

नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अधीन अदालतों में क्लर्क पदों पर भर्ती होने वाली है। सोसायटी फॉर सेंट्रलाइज्ड रिक्रूट द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन में आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 30 अक्टूबर है। इस भर्ती के जरिए कुल क्लर्क के 390 पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 15 अक्टूबर को शुरू हो गई थी जो 30 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी। आवदेन प्रक्रिया के खत्म होने के बाद परीक्षा का आयोजन नवंबर अथवा दिसंबर 2022 में किया जाएगा।

पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक https://www.digialm.com//per/g01/pub/726/EForms/image/ImageDocUpload/11/1111714522218141365073.pdf पर विजिट करें। इन पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं 10वीं कक्षा में हिंदी एक विषय के रूप में होनी चाहिए। उम्मीदवार को कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। परीक्षा संबंधी डेट की जानकारी बाद में घोषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *