नई दिल्ली: राजस्थान संघ लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर भर्ती 2022 के लिए भर्ती निकाली है। शिक्षक भर्ती के माध्यम से विभिन्न विषयों के शिक्षकों के 400 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा नेशनल काउंसिंल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। हालांकि फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्हें प्रतियोगी परीक्षा से पहले शैक्षणिक अहर्ता अर्जित करने का सबूत देना होगा। इसके अलावा हिंदी की देवनागरी और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जुलाई 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। राजस्थान में एसससी, एसटी, ओबीसी, बीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 05 वर्ष की, एसससी, एसटी, ओबीसी, बीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की, जनरल कैटेगरी की महिलाओं को 05 वर्ष की छूट होगी जबिक विधवा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 23 मई 2022. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख – 21 जून 2022. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख – 21 जून 2022. राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा – आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द सूचित की जाएगी. एडमिट कार्ड – परीक्षा के उचित समय पहले वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
संस्कृत विषय के लिए – 91 पद अंग्रेंजी – 21 पद गणित – 47 पद हिंदी – 56 पद सोशल साइंस – 120 पद साइंस – 82 पद
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आयोग भविष्य में जरूरत के अनुसार खाली पदों की संख्या बढ़ा या घटा भी सकता है.
योग्य आवेदकों का चयन कॉम्पिटेटिव एग्जाम के जरिए किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आयोग द्वारा आंसर-शीट का एवेल्यूएशन में स्केलिंग या मोडरेशन या नॉर्मलाइजेशन मैथ्ड को भी अपनाया जा सकता है।
जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है।ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, बीसी उम्मीदवारों को 250 रुपये और एससी या एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. करेक्शन चार्ज 500 रुपये है। ध्यान रहे आवेदन शुल्क का भुगतान राजस्थान ई मित्रा पोर्टल या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।