बधाई दें…सीकर जिले के प्रीतम जाखड़ बने IAS, पूरे देश में मिली 9वीं रैंक

सीकर: यूपीएससी परीक्षा के परिणाम कई परिवारों के लिए खुशियां लेकर आए हैं। कई सारे युवाओं ने अपनी मेहनत से सफलता पाई है। मूल रूप से सीकर जिले के निवासी प्रीतम कुमार जाखड़ ने तो अखिल भारतीय स्तर पर नौवीं रैंक हासिल की है। जिसके बाद उनके पूरे परिवार और क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
प्रीतम कुमार जाखड़ मूलरूप से राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के गांव कोटड़ा के रहने वाले हैं। बता दें कि प्रीतम ने कक्षा एक से चार तक की पढ़ाई गांव कोटड़ा के स्कूल से करने के बाद पांच और छह कक्षा सैम स्कूल नीमकाथाना से पास की है। इसके बाद प्रीतम कुमार ने रॉयल राजस्थान अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोटपूतली जयपुर से पढ़ाई की।
दो बार पहले भी यूपीएससी की परीक्षा देकर असफलता पा चुके प्रीतम ने तीसरी बार में परीक्षा पास कर ली है। नौंवीं रैंक आने की उपलब्धि से हर कोई गदगद है। बता दें कि प्रीतम आईआईटी रोपड़ पंजाब से भी डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने जयपुर में रहकर यूपीएससी की तैयारियां करने का मन बनाया था।
सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रीतम का बतपन गांव कोटड़ा में ही बीता है। प्रीतम के पिता सुभाष चन्द जाखड़ सीबीईईओ कार्यालय नीम का थाना में एलडीसी (बाबू) के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। प्रीतम की मां ने उसकी सफलता में सबसे अहम भूमिका निभाई है। दो बार फेल होने के बाद मां ने ही प्रीतम को हौसला दिया था। अब बेटे ने सभी का सपना पूरा किया है।