नई दिल्ली: कोटड़ा गांव निवासी प्रीतम कुमार जाखड़ ने UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा में ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल कर रे राजस्थान का नाम रौशन किया है। सीकर जिले के नीमकाथना क्षेत्र के रहने वाले प्रीतम बचपने से देश सेवा करना चाहते थे। उनके पिता फौज में थे और वहीं से उन्होंने देश की सेवा करने का फैसला किया था। उनके पिता भारतीय सेना का हिस्सा रहे हैं। वह कारगिल युद्ध में भी लड़े, इस दौरान वह घायल हो गए और उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा। प्रीतम जाखड़ ने टाॅप टेन में अपनी जगह बनाया है। प्रीतम की प्राथमिक शिक्षा राॅयल राजस्थान स्कूल कोटपूतली जयपुर से पूरी की। मेधावी प्रीतम का चयन आईआईटी रोपड़ पंजाब में हुआ और वहीं से उन्होंने आईएएस बनने की तैयारी शुरू कर दी। उनके पिता का नाम सुभाष चंद्र जाखड़ है और वह सीबीईईओम ऑफिस में नौकरी कर रहे हैं। प्रतीम का यह तीसरा प्रयास था। वह दो बार दो बार इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाए थे लेकिन उन्हें अपने परिश्रम पर भरोसा था। वह प्रतिदिन 15-16 घंटे पढ़ाई करते थे। प्रीतम के इस सफलता से परिवार सहित पुरे इलाके के लोग काफी खुश हैं और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।