PGCIL में आई 800 पदों पर भर्ती, अच्छी सैलेरी का सपना होगा पूरा

नई दिल्ली: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के पास शानदार मौका है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर  नियुक्ति होने वाली है। इसके लिए 800 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर की भर्ती स्मार्ट प्री-प्रेड मीटरिग वाले रिवैम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर रिफॉर्म स्कीम (आरडीएसएस) में की जाएगी।

इन भर्तियों के लिए अगर किसी को आवेदन करना है तो उन्हें पीजीसीआईएल की वेबसाइट powergrid.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। 15 नंवबर 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है।  आवेदन 21 नवंबर से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2022 है। आवेदकों को फॉर्म की फीस ऑनलाइन ही भरनी होगी।  

ALSO READ:  राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी ने निकाली बंपर भर्ती, युवाओं के पास है शानदार मौका

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो फील्ड इंजीनियर पद के लिए बीई या बीटेक किया होना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी (NCL), इडब्लूएस को बैचलर कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग को चयन के लिए सिर्फ पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित कार्य में एक साल का अनुभव भी जरूरी है। वहीं फील्ड इंजीनियर की सैलरी पे बैंड 30000-3%–1,20,000/- के साथ शुरुआती बेसिक सैलरी 30,000/-+इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए मिलेगा।

ALSO READ:  राजस्थान के युवाओं के लिए सूचना, 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

फील्ड सुपरवाइजर- फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवारों को संबंधित डिसिप्लिन में फुल टाइम डिप्लोमा किया होना चाहिए। बाकि शर्ते फील्ड इंजीनियर पद जैसी ही हैं।

फील्ड इंजीनियर- फील्ड सुपरवाइजर- फील्ड सुपरवाइजर की सैलरी पे बैंड 23,000-3%-1,05,000/- के साथ बेसिक पे 23,000/- +इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए।

पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में पढ़ें… तुरंत क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *