स्टाफ नर्स और टेक्नीशियन सहित कई पदों पर नौकरी का मौका

नई दिल्ली: न्यूज ट्रेंडिंग इंडिया न्यूज पोर्टल पर आपको देश विदेश की खबरे मिलेगी। हालांकि हमारी कोशिश रहती है कि हम रोजगार से जुड़ी जानकारी ज्यादा लेकर आए जिससे युवाओं को फायदा पहुंचे। देश में रोजगार के कई अवसर हैं लेकिन युवाओं को वक्त रहते जानकारी नहीं मिलती है। इसी परेशानी को दूर करने हेतु हम प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरी से संबंधित खबरे प्रकाशित करें।
कहां निकली है भर्ती: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने निकाली है भर्ती।
कितने पदों पर निकली है भर्ती: ईएसआई स्कीम निदेशालय, ओडिशा के अंतर्गत विभिन्न टेक्निकल पदों पर कुल 189 वैकेंसी है।
कब से कब तक कर सकते हैं अप्लाई: टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 26 फरवरी रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन ओएसएससी की वेबसाइट ossc.gov.in पर करना होगा।
शैणक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को 12वीं पास होने के साथ जीएनएम कोर्स या बीएसी नर्सिंग/फार्मेसी में डिप्लोमा/मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
