नई दिल्ली: ONGC यानी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ने भर्तियां निकाली है। ये भर्तियां स्पेशलिस्ट डॉक्टर /एग्जीक्यूटिव पदों पर निकाली गई हैं। भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उम्मीदवार पदों के लिए 8 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी और फॉर्म भरने हेतु आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर विजिट के निर्देश दिए गए हैं। पदों पर नियुक्ति मिलने के बाद उम्मीदवारों को ₹70000 से लेकर ₹200000 प्रति माह का पे स्केल दिया जाएगा। नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://ongcindia.com/documents/77751/2593733/advteng171022.pdf पर जाएं।
जानकारी के मुताबिक ONGC इस भर्ती के जरिए ऑप्थल्मोलॉजी के 01, ऑब्सट्रक्टिक एंड गाइनोक्लोजी के 01, एनेस्थीसिया के 01, फिजिशियन के 03, डर्मेटोलॉजी के 02, चेस्ट फिजिशियन के 02, असिस्टेंट चीफ मेडिकल ऑफिसर के 01, चीफ इंजीनियर मरीन के 03 एवं पोर्ट कैप्टन के 03 पदों को भरेगा। इन पदों के अप्लाई करने वालों के पास एमडी/ एमएस /डीएनबी अथवा पीजी डिप्लोमा डिग्री होना अनिवार्य है।