OPSC ने निकाली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

नई दिल्ली: न्यूज ट्रेंडिंग इंडिया न्यूज पोर्टल पर आपको देश विदेश की खबरे मिलेगी। हालांकि हमारी कोशिश रहती है कि हम रोजगार से जुड़ी जानकारी ज्यादा लेकर आए जिससे युवाओं को फायदा पहुंचे। देश में रोजगार के कई अवसर हैं लेकिन युवाओं को वक्त रहते जानकारी नहीं मिलती है। इसी परेशानी को दूर करने हेतु हम प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरी से संबंधित खबरे प्रकाशित करें।
कहां निकली है भर्ती: ओडिशा लोक सेवा आयोग Odisha Public Service Commission- OPSC में निकली भर्ती।
कितने पदों पर निकली है भर्ती: OPSC पीसीएस परीक्षा 2022 के तहत 683 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है।
कब से कब तक कर सकते हैं अप्लाई: 17 January, 2023 से Online Apply शुरू होगा जो 16 फरवरी 2023 तक चलेगा। इसके लिए Online Apply ओडिशा लोक सेवा आयोग OPSC की वेबसाइट पर जाकर कर करना होगा।
शैणक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को 10वीं में उड़िया भाषा पढ़ी (Studied Oriya Language In 10th) होनी चाहिए। कोई सरकारी नौकरी करने की स्थिति में No Objection Certificate देना होगा।
उम्र के लिमिट:आयु सीमा की बात करें तो यदि आपकी उम्र 21 से 38 साल के बीच है तो Online Apply कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को Maximum आयु सीमा में छूट मिलेगी।